top of page
Search

शमशाबाद में Gurukul International School के विद्यार्थियों ने JEE Mains और CBSE Board में लहराया परचम

गुरुकुल एजुकेशनल हब, शमसाबाद

गुरुकुल के विद्यार्थियों ने JEE Mains, और CBSE Board में लहराया परचम, सम्मान समारोह का आयोजन

शमसाबाद (आगरा), दिनांक 21/05/2025 :

गुरुकुल एजुकेशनल हब, शमसाबाद ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी गुणवत्ता का परिचय दिया है। अब तक CBSE बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले गुरुकुल के छात्रों ने इस वर्ष JEE Mains जैसी राष्ट्रीय स्तर की कठिनतम परीक्षा में भी उत्कृष्ट रैंक प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया है।

संस्था द्वारा वर्षों पूर्व देखा गया यह सपना कि गुरुकुल के छात्र 12वीं के बाद ही अपने करियर में शीर्ष स्थान प्राप्त करें, अब साकार होता दिखाई दे रहा है। यह उपलब्धि न केवल संस्था के लिए बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

इन विद्यार्थियों के सम्मान में एक विशेष "गौरव सम्मान समारोह" का आयोजन दिनांक 21/05/2025, प्रातः 7:30 बजे से गुरुकुल एजुकेशनल हब, शमसाबाद मे विद्यालय प्रांगण में किया गया था।

इस अवसर पर सभी अभिभावकों, गणमान्य नागरिकों, शिक्षाविदों एवं प्रेस प्रतिनिधियों की उपस्थिती रही। कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गयी।

संस्थान के प्रबंध निदेशक रोहित जादौन ने बताया कि गुरुकुल न केवल बोर्ड परीक्षाओं में बल्कि NEET, IIT, एवं NDA जैसी परीक्षाओं में भी छात्रों को सफल बनाने के लिए एक समर्पित रणनीति पर कार्य कर रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके।


इस गौरवमयी अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ शिवकुमार शर्मा जी विशिष्ठ अतिथि साध्वी कुसुम दीदी कथा प्रवक्ता , सांसद प्रतिनिधी रंजीत सिंह प्रधान,श्री श्री राजेन्द्र जैन, श्री पवन अग्रवाल , टीकम सिंह प्रधान योगगुरु बी पी शुक्ला , कवि दिनेश अगरिया , श्री लाल सिंह धाकरे श्री अशोक शर्मा उपस्थित रहे। सभी गणमान्य अतिथियों ने मेधावी विद्यार्थियों को शॉल, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


सम्पर्क सूत्र:

गुरुकुल एजुकेशनल हब

स्थान: शमसाबाद, आगरा

मोबाइल: 7310698327, 9634698327

ree

 
 
 

Comments


bottom of page